Priya Malik Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की महिला पहलवान प्रिया मलिक के बारे में बात करेंगे. प्रिया मलिक एक ऐसा नाम है, जिससे ज्यादातर भारतीय अनजान है. प्रिया मलिक का नाम पहली बार तब सुर्ख़ियों में आया जब उन्होंने 24 जुलाई 2021 को हंगरी के बूडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया. इसी के साथ प्रिया मलिक ने बता दिया कि वह आने वाले समय में भारत को ओर भी मेडल दिलवाने वाली है.
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पहलवान प्रिया मलिक कौन है? (Who is wrestler Priya Malik?), प्रिया मलिक कहाँ की रहने वाली है?, प्रिया मलिक का अब तक करियर कैसा रहा है? तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं प्रिया मलिक का जीवन परिचय.
प्रिया मलिक जीवनी (Priya Malik Biography)
दोस्तों प्रिया मलिक चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी है.
प्रिया मलिक के पिता का नाम जयभगवान निडानी है.
जयभगवान निडानी सेना से सेवानिवृत्त हैं.
प्रिया के कोच का नाम अंशु मलिक है.
प्रिया मलिक ने साल 2019 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता था.
प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता है.
प्रिया मलिक ने साल 2020 में ही पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.
प्रिया मलिक अब तक कई प्रतियोगिताओ में मेडल जीत चुकी है.
प्रिया मलिक ने 24 जुलाई 2021 को हंगरी के बूडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
प्रिया मलिक का अगला लक्ष्य ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है.
0 Comments
Post a Comment